Site icon DekhChote

सूखी खांसी का इलाज (Sukhi Khansi ka ilaj) – घरेलू नुस्खे

sukhi khansi ka ilaj

Source: Sahiupchar

सूखी खांसी एक बहुत खतरनाक बीमारी हैं। वैसे तो खांसी-जुकाम का होना आम बात हैं। लेकिन सूखी खांसी जिस इंसान को हो जाती हैं वो बहुत परेशान हो जाता हैं। इस खांसी में खांसते-खांसते पूरे पेट में और पसलियों में दर्द होने लग जाता हैं। लेकिन आप परेशान मत हो आज इस लेख में हम आप लोगो के लिए सूखी खांसी का रामबाण इलाज लेकर आए हैं।

सूखी खांसी का इलाज (Sukhi Khansi ka ilaj) – 5 घरेलू नुस्खे

निचे दिए सूखी खांसी के घरेलू नुस्खे (sukhi khansi ka gharelu upchar) में उपयोग होने वाली वस्तुए आसानी हर घर में मिल जाती हैं। सूखी खांसी के इलाज (Sukhi Khansi ka ilaj) के लिए शहद, हल्दी, अदरक और मुलेठी का इस्तेमाल किया जाता हैं चलिए इसके बारे में अच्छे से जानते हैं।

शहद

शहद सूखी खांसी का रामबाण इलाज हैं। अगर आपको भी लंबे समय से खांसी हो रखी हैं तो 2 चम्मच शहद को आधे गिलास गुनगुने पानी मिला कर पिएं। इस तरीके से आपकी सूखी खांसी का इलाज आसानी से हो जाएगा। शहद सिर्फ गले की खांसी या खराश को ही ठीक नहीं करता बल्कि गले के इन्फेक्शन को भी ठीक करता हैं।

Honey

अदरक और नमक का मिश्रण

अदरक का सेवन करने से भी सूखी खांसी में आराम मिलता हैं। आपको एक अदरक की गाँठ को कूटकर इसमें एक चुटकी नमक मिलाना हैं। इसके बाद उस अदरक की गाँठ को अपने दांत या दाढ़ के निचे दबा ले। उसे 5 मिनट तक मुँह में रखे, और रस को धीरे धीरे मुँह में जाने दे। इसके बाद कुल्ला कर ले।

Read Also: Ashwagandha ke Fayde

हल्दी वाला दूध से सूखी खांसी का इलाज – Sukhi Khansi ka ilaj

हल्दी वाले दूध पिने से भी खांसी में आराम मिलता हैं। हर रोज एक गिलास में आधा चम्मच हल्दी मिला कर पिए।

काली मिर्च और शहद का मिश्रण

शहद और काली मिर्च मिश्रण से भी आप सूखी खांसी का इलाज (Sukhi Khansi ka ilaj) कर सकते हैं। 4 या 5 काली मिर्च को पीसकर शहद में मिला कर रोजाना इसका सेवन करे। आपको जल्दी खांसी में आराम मिलेगा।

मुलेठी की चाय

मुलेठी की चाय से सूखी खांसी जल्दी ठीक हो जाती हैं। चाय बनाने के लिए सबसे पहले दो बड़ी मुलेठी की जड़ को एक बड़ी कटोरी या मग में रख कर उबलता हुआ पानी डाल दे। 10 – 15 मिनट इसकी भाप को ले। दिन में दो बार ऐसा करने से आपकी खांसी खत्म हो जाएगी।

इस लेख में हमने आप लोगो सूखी खांसी की दवा (sukhi khansi ki dava) के बारे में बताएं हैं। अगर आपको खांसी की ज्यादा ही शिकायत हैं तो अपने डॉक्टर से जरूर से दिखाए। अगर आपको इन सभी का इस्तेमाल करके आराम मिला हो तो अपने दोस्तों और परिवार के लोगो के साथ जरूर शेयर करे।

Read also: Giloy ke Fayde

Exit mobile version