july current affairs

July Current Affairs 2019 – Current Affairs in Hindi – Monthly Current Affairs PDF

हेलो बच्चों, आज हम आप लोगो के लिए  जुलाई महीने की करंट अफेयर्स लेकर आये है। करंट अफेयर्स से जुड़े सवाल हर एग्जाम में आते है। इसलिए यह दिए गए सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है। हम इस लेख को हर रोज अपडेट करते है। यहां पर आपको पुरे जुलाई महीने का करंट मिलेगा। आप हमे फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते है। वहा पर भी हम लोग study material देते है।

5 July Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs

एनपीए वसूली प्रक्रिया को डिजिटल बनाने के लिए कोनसा वेब लॉन्च किया गया? – Vasool So-Ft’
पहला ‘आधार सेवा केंद्र’ कहाँ खोला गया? – दिल्ली और विजयवाड़ा
2019 ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड्स किसने जीता? – अजय बंगा व अजीम प्रेमजी
ओला को कहाँ के लिए टैक्सी व्यवसाय के लिए मिली हरी झंडी? – लंदन
हाल ही में किसने फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की? – अर्जेन रॉबेन
यूरोपीय आयोग की नई अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया? – उर्सुला वॉन डेर लेयन
कोनसे हवाई अड्डे पर भारतीय रुपए होंगे स्वीकृत? – दुबई
पहला डिज़ाइन डेवलपमेंट फ़शानोवा सेंटर कहाँ शुरू किया गया? – सूरत
IBPS के अध्यक्ष के रूप में किसने शपथ ली? – बी हरिदेश कुमार

4 July Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs

नीति आयोग के एएमएफएफआर इंडेक्स में पहले स्थान पर कौन है? – महाराष्ट्र
पॉज़्नान एथलेटिक्स ग्रां प्री में किसने स्वर्ण पदक जीता? – हेमा
हाल ही में किसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया? – अंबाती रायडू
किसको नांबियार को MFIN का अध्यक्ष चुना गया? – मनोज कुमार
भारत-फ्रांस संयुक्त के बिच कोनसा अभ्यास शुरू हुआ? – गरुड़-VI
किसने IBSF स्नूकर वर्ल्ड कप फाइनल जीता? – पाकिस्तान
21 वें राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप की मेजबानी कौन करेगा? – ओडिशा
आईएमएफ ने अर्थशास्त्री किसको अंतरिम प्रमुख नियुक्त किया? – डेविड लिप्टन
महात्मा गाँधी आईटी और बायोटेक्नोलॉजी पार्क का उद्घाटन किस देश में हुआ? – कोट डीलवोइर

2 July Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs

Q: किसने एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक शॉपिंग बैग पर प्रतिबंध लगाया? – न्यूजीलैंड
Q: अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा गठबंधन ISALEX19 अभ्यास कहाँ शुरू हुआ? – अबू धाबी
Q: बीएसएनएल के सीएमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया? – पी.के. पुरवार
Q: किसको उत्कृष्ट सीएसआर के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुना गया? – नाल्को
Q: डब्ल्यूबीसी एशिया खिताब किसने जीता? – वैभव यादव
Q: स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया 2019 एसजेएफआई पदक किसने जीता? – प्रकाश पादुकोण
Q: जल शक्ति अभियान कब से कब चलेगा? – 1 जुलाई -15 सितंबर
Q: विश्व यूएफओ दिवस कब मनाया गया? 2 जुलाई
Q: भारत ने किसके साथ 200 करोड़ रुपये के एंटी टैंक मिसाइल सौदे पर हस्ताक्षर किए? – रूस
Q: इंडियन ओवरसीज बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में किसने पदभार संभाला? – कर्णम सेकर
Q: RBI के डिप्टी गवर्नर के पद पर एक साल के लिए फिर से किसे नियुक्त किया गया? – एनएस विश्वनाथन

1 July Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs

Q: वस्तु एवं सेवा कर दिवस कब मनाया गया? – 1 जुलाई
Q: राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस कब मनाया गया? 1 जुलाई
Q: किसको तमिलनाडु का राज्य तितली घोषित किया गया? – तमिल योमन
Q: स्विस बैंकों में पैसा भारत कोनसे स्थान पर है? – 74 वें
Q: किसने ऑस्ट्रियाई ग्रैंड प्रिक्स जीता? – मैक्स वर्स्टाप्पन
Q: आईसीजी (ICG ) के 23 वें प्रमुख के रूप में किसने शपथ ली? – के नटराजन
Q: ट्राइब्स इंडिया का कोनसा अभियान लॉन्च किया गया? – ‘ट्राइब्स इंडिया’ और ‘गो ट्राइबल कैंपेन’
Q: एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की योजना कब से जारी होगी? – 1 जुलाई, 2020
Q: संसदीयता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया? – 30 जून
Q: अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस कब मनाया गया? – 30 जून

Read Also: June Current Affairs 2019

Leave a Reply