Cheston Cold Tablet uses in Hindi

चेस्टॉन कोल्ड यह दवाई सिर्फ डॉक्टर के लिखने पर ही मिलती हैं। यह बाजार में टेबलेट्स और सिरप के रूप में मिलती हैं। आज हम आप लोगो को चेस्टॉन कोल्ड को किस चीज के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। आइए तो शुरू करते हैं

चेस्टॉन कोल्ड टेबलेट्स का इस्तेमाल » Cheston Cold Tablet uses in Hindi

इस टेबलेट का मुख्य इस्तेमाल जुकाम के इलाज में किया जाता हैं। इसके अलावा चेस्टॉन कोल्ड टेबलेट्स का इस्तेमाल (Cheston Cold Tablet Uses in Hindi) एलर्जी, एलर्जीक राइनाइटिस, सिरदर्द, खांसी / सूखी खांसी के इलाज आदि में किया जाता हैं। चेस्टॉन कोल्ड टेबलेट सिर्फ इन बीमारी के प्रभावों को कम करती हैं। लेकिन ये पूरी तरह से ठीक नहीं करती। इसका सेवन सिर्फ डॉक्टर द्वारा बताए अनुसार ही करना चाहिए।

  • जुकाम
  • एलर्जी
  • खांसी
  • सूखी खांसी
  • एलर्जीक राइनाइटिस

चेस्टॉन कोल्ड टेबलेट्स खुराक/इस्तेमाल » Cheston Cold Tablet uses in Hindi

इस टेबलेट का सेवन किशोरावस्था (13 से 18 वर्ष), व्यस्क, बुजुर्ग में एलर्जिक राइनाइटिस बीमारी में अधिकतम एक टेबलेट खाना खाने के बाद लेनी चाहिए। आप इस दवाई को दिन में दो समय ले सकते हैं। कृपया याद रखे इसका इस्तेमाल रोगी की बीमारी के हिसाब से अलग हो सकता हैं। इसलिए चेस्टॉन कोल्ड टेबलेट्स का सेवन  करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह ले।

चेस्टॉन कोल्ड टेबलेट्स साइड इफेक्ट्स » Cheston Cold Tablet Side Effects in Hindi

यदि चेस्टॉन कोल्ड टेबलेट्स का ओवरडोज़ होता हैं तो इसके कुछ मामूली साइड इफेक्ट्स होते हैं। जैसे उल्टी, थकान, चक्कर आना, कमजोरी आदि। इसके साइड इफ़ेक्ट ज्यादा समय के लिए नहीं रहते ये इलाज के पूरा होने जाने के बाद खुद ही ख़त्म हो जाते हैं। लेकिन कभी भी इस टेबलेट का सेवन ज्यादा मात्रा में कभी नहीं करना हैं इससे आपकी जान भी जा सकती है। हम आपको कोई भी दवाई लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेने के लिए कहते हैं।

  • उल्टी
  • थकान
  • चक्कर आना
  • कमजोरी
  • हाइपरटेंशन
  • भूख की कमी
  • चेहरे पर हल्का सूजन

चेस्टॉन कोल्ड टेबलेट्स का सेवन किस स्थिति में नहीं करना चाहिए

  • शराब पिने के बाद इसका सेवन नहीं करना चाहिए
  • अगर कोई महिला गर्भ से हो तो चेस्टॉन कोल्ड टेबलेट्स के सेवन से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
  • अगर किसी इंसान को किडनी की बीमारी हैं तो इसका इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए। कृपया अपने डॉक्टर से सलाह ले।